मध्यप्रदेश के आम नूरजहां की बड़ी डिमांड, हजारों में पहुंचा रेट
Tue, 31 May 2022-1:00 pm,
क्या आपने कभी 1,200 रुपये का एक आम खरीदा है? ऐसा आम शायद ही देख पाए होंगे।"नूरजहां" आम सबसे पहले अफगानिस्तान में हुए। नूर जहाँ मुगल काल की एक ताकतवर रानी थीं। उन्हीं के नाम पर इस आम को पहचाना जाता है किंतु, एक राज्य में इन दिनों इस आम की खूब बुकिंग हो रही हैं। जो इतना बड़ा होता है कि वजन तीन किलो से भी ज्यादा हो सकता है। यह आम पिछले साल 700 रुपए में मिल रहा था, किंतु इस बार कीमतें बढ़कर दोगुनी तक हो गई हैं। यह आम मार्केट में जुलाई तक आएगा,