पूर्व PM Manmohan Singh व्हिलचेयर पर पहुंचे राज्यसभा , BJP-कांग्रेस से लेकर सोशल मीडिया पर होने लगी चर्चाएं
Manmohan Singh: सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो राज्यसभा की है, जहां पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व्हिलचेयर पर पहुंचे थे. फोटो सोमवार की है, जब सदन में दिल्ली सेवा बिल को लेकर वोटिंग हो रही थी. लाख कोशिशों के बाद भी विपक्ष इस बिल को पारित होने से नहीं रोक पाई. मनमोहन सिंह को सदन बुलाने को लेकर BJP ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. BJP ने ट्वीट किया- याद रखेगा देश, कांग्रेस की यह सनक! कांग्रेस ने सदन में एक पूर्व प्रधामंत्री की देर रात स्वास्थ्य की ऐसी स्थिति में भी उन्हें व्हीलचेयर पर बैठाए रखा. वो भी सिर्फ अपने गठबंधन को जिंदा रखने के लिए! बेहद शर्मनाक! इसका जवाब कई कांग्रेस नेताओं ने अपने-अपने ट्वीट में दिया है.