Viral Video: सबके सामने दुल्हन ने कर दिया ऐसा डांस, स्टेप्स देख दूल्हा भी शर्मा गया, खींचकर ले गया बाहर
Dance Viral Video: शादी में अक्सर मस्ती होती है. ऐसे में शादी के दौरान मस्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें शादी फंक्शन में दुल्हन सबके सामने फेमस गाने 'ओ अंतवा मावा' के हुक स्टेप्स करती हुई नजर आ रही है. पहले दूल्हा उसके साथ डांस करता है लेकिन फिर उसे दुल्हन के स्टेप्स देखकर शर्म आ जाती है और वो दुल्हन को पकड़कर ले जाता है.