MP News: स्विट्जरलैंड के दूल्हे और जर्मनी की दुल्हन ने रचाई शादी, जानिए विदेशी कपल ने क्यों चुना MP का शिवपुरी
Shivpuri Viral Video: कल गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्विट्जरलैंड के मार्टिन और जर्मनी की उलरिके ने शिवपुरी के नक्षत्र गार्डन में हिंदू संस्कार के साथ विवाह किया. दोनों विदेशी नव दंपति अवतार मेहर बाबा ध्यान केंद्र के गुरु रघुवीर जी से जुड़े हैं और उनकी शिक्षाओं से प्रभावित होकर भारतीय संस्कृति से जुड़ने का फैसला लिया. विवाह समारोह में दूल्हा मार्टिन बग्गी में सवार होकर बैंड-बाजों के साथ स्टेज पर पहुंचे, जहां उन्होंने उलरिके को वरमाला पहनाकर शादी रचाई. इस भव्य समारोह में हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हुए विदेशी जोड़े ने भारतीय संस्कृति को अपनाया.