Dantewada Naxal Attack: शहीद की चिता पर लेट गई पत्नी, देखिए सबसे भावुक कर देने वाला Video
Fri, 28 Apr 2023-12:21 pm,
Dantewada Naxal Attack: नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के अंतिम संस्कार में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं शहीदों की पत्नियां भी अपना होश खो बैठी थी. शहीद जवान लखमू मरकाम की पत्नी चिता पर ही लेट गई औऱ पति के साथ जलाए जाने की जिद करने लगी. यह झकझोर देने वाला मंजर देख हर शख्स रो पड़ा. देखिए Video