Sapna Choudhary Video: फिरोजी स्टाइलिश फ्रॉक सूट में माशा-अल्लाह बेहद ही हसीं लग रही हैं Sapna Choudhary
Mar 30, 2023, 13:50 PM IST
Sapna Choudhary latest Video: (haryanvi Queen) हरियाणा का देसी क्वीन सपना चौधरी अपने डांस से सबको अपना दीवाना बनाने वाली, जो अपने डांस से ही लोगो पर जादू चला जाती हैं. अक्सर उनके कई वीडियो काफी वायरल होते हैं. डांसर सपना का और वीडियोस की तरह यह वीडियो भी काफी वायरल हो रहा हैं. वीडियो में सपना ने फिरोजी स्टाइलिश फ्रॉक सूट में बेहद ही हसीं लग रही हैं. यूजर्स भी सपना चौधरी के इस वीडियो की तारीफ किए बिना रह नहीं पा रहे हैं, और वीडियो पसंद कर जमकर शेयर कर रहे हैं. देखिए शानदार वीडियो. (watch this video)