Guna Video: गुना के रुठियाई रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, यात्रियों में हड़कंप
Guna News: गुना के रुठियाई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम करीब 8 बजे आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग स्टेशन के कंट्रोल रूम में लगी और धीरे-धीरे आग ने कई कमरों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बता दें कि राघौगढ़ से भी फायर ब्रिगेड बुलाई गई है. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. धरनावदा थाना प्रभारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर है. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.