CG Video: गेवरा खदान में कोयला लोड ट्रक में लगी भयंकर आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
CG Video: गेवरा खदान के कोल फेस में एक ट्रक जलकर खाक हो गया. दरअसल, अचानक खदान में कोयला लोड ट्रक में भीषण आग लग गई. चालक ने ट्रक से कूद कर जान बचाई. लेकिन ट्रक के पूरे खाक होने तक आग बुझाने के लिए किसी तरह की कोई भी सहायता नही पहुंची. देखें वीडियो...