शहडोल के रेलवे कंपाउंड में लगी भीषण आग, महुआ फूल बीनने वालों पर आरोप
शहडोल के रेलवे कंपाउंड में भीषण आग लग गई. ये आग PWI कार्यालय में रखे कबाड़ में पहुंच गई, जहां बड़ी-बड़ी आग की लपटें उठने लगी और एक छोटा कार्यालय भी जलकर राख हो गया. आम लोगों के सूचना पर रेलवे विभाग ने दमकल की गाड़ी तुरंत घटनास्थल पर बुलाई. उसके बाद लगभग आग पर काबू पाने में 2 से 3 घंटे लग गए. इस घटना में रेलवे कंपाउंड में रखे कबाड़ भारी मात्रा में जलकर खाक हो गए और साथ ही एक छोटा कार्यालय भी जलकर खाक हो गया. Video