Raipur Fire Accident: रायपुर की गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग, 2 की मौत, दूर से ही नजर आ रहा गुबार
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एक गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है. यहां गु्ढ़ियारी स्थित गोंड़वारा के पास मौजूद एक गद्दा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि घटना के समय फैक्ट्री में 7 मजदूर मौजूद थे. आग की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. अब तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.