massive fire in car: चलती कार में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
Oct 21, 2022, 16:11 PM IST
massive fire in car: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक चलती हुई कार में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी यात्रियों को कार से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी. मामला शिवपुरी के खनियाधाना के गूडर रोड का बताया जा रहा है, दरअसल, बोलेरो कार में 7 लोग टीकमगढ़ से खनियाधाना के ग्राम गूडर आए हुए थे, टीकमगढ़ लौटते समय खनियाधाना गूडर रोड पर ग्राम झूतरी के पास बोलेरो गाड़ी में अचानक चलते-चलते आग भड़क गई आग इतनी तेज थी कि बोलेरो गाड़ी जलकर खाक हो गई. आग इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में गाड़ी जलकर खाक हो गई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.