Video: चमचमाते कपड़े पहन आया, ज्वैलरी-कैश से भरा बैग ले उड़ा
Nov 26, 2020, 19:00 PM IST
मथुरा से एक हैरतअंगेत वीडियो सामने आया है. यहां एक शादी-समारोह से नकदी और ज्वैलरी से भरा बैग एक चोरी चुरा ले गया. हैरान करने वाली बात यह कि यह चोरी एक मासूम बच्चे ने की थी. वह चमचमचाते कपड़े पहनकर आया था कि किसी को शक न हो. लेकिन उसकी यह शातिराना चोरी तीसरी आंख में कैद हो गई.