ब्रज के रंगों में डूबी कन्हैया की नगरी, गोकुल में छड़ीमार होली खेली गई VIDEO
Mar 05, 2023, 09:44 AM IST
मथुरा जिले में यूं तो हर जगह होली खेली गयी तो वहीं दूसरी तरफ भगवान बालकृष्ण की नगरी गोकुल में छड़ीमार होली खेली गई. बता दें गोकुल में खेली गई छड़ीमार होली अपने आप में एक अलग ही महत्व रखती है. यहां भगवान के बाल स्वरूप के साथ होली खेली जाती है. आप भी यह वीडियो….