मौनी अमावस्या पर चित्रकूट में भी उमड़ी भक्तों की भीड़, मंदाकनी नदी में हुए स्नान
Mauni Amavasya: मौनी अमावस्या के अवसर पर चित्रकूट स्थित रामघाट में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा, प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे लोग भी बड़ी संख्या में चित्रकूट पहुंच रहे हैं. जहां सोमवार सुबह से ही मंदाकिनी नदी में लोगों की भारी भीड़ दिखी. प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कड़ी कार्रवाई की है, कई किलोमीटर पहले वाहनों को रोक दिया गया ताकि घाट पर भीड़ का दबाव न बढ़े. इसके साथ ही ड्रोन की सहायता से हालात पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.