Medical in Hindi: आज से MBBS हिंदी में भी, बच्चे बोले मप्र ने असंभव को संभव कर दिखाया
Oct 16, 2022, 18:55 PM IST
Medical studies in Hindi: आज से मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होगी. गृह मंत्री अमित शाह ने इसके लिए आज किताबों का विमोचन किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में मेडिकल फील्ड के स्टूडेंट लाल परेड ग्राउंड पहुंचे. इस नई पहल से छात्रों में बेहद उत्साह नज़र आया. उन्होंने कहा मप्र ने आज असंभव को संभव कर दिखाया है. छात्रों का कहना है कि मेडिकल की पढ़ाई हर छात्र के लिए सपना होती है. पहले ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे कई छात्र होते थे जो इंग्लिश न आने के कारण मेडिकल की पढ़ाई नहीं कर पाते थे, लेकिन अब मध्यप्रदेश में ऐसे छात्रों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.