Emerging Madhya Pradesh: आत्महत्या की रोकथाम को लेकर ये बोले शिक्षा मंत्री Vishwas Sarang
Sep 10, 2022, 22:15 PM IST
Emerging Madhya Pradesh: इमर्जिंग मध्यप्रदेश के मंच पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग आज पहुंचे. आत्महत्या की रोकथाम को लेकर बोले विश्वास सारंग बोले कि आत्महत्या जैसी समस्या की बात करते हैं तो उसमें कहीं न कहीं हताशा, निराशा और जिंदगी में सक्सेस न मिलना और बहुत सी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए दुनिया में इस चीज को लेकर बहस हो रही है कि हैप्पीनेस इंडेक्स कितनी है और शिवराज सिंह सरकार द्वारा स्थापित आनंद विभाग इसी चीज पर काम करता है और इसका उद्देश्य यही है कि लोग खुश रहें.