मेडिकल छात्रों ने CSP के साथ की ऐसी हरकत, हॉस्टल में पहुंच गई पुलिस की फोर्स Video
Sep 14, 2022, 12:44 PM IST
ग्वालियर: ग्वालियर में बीती रात शराब के नशे में धुत कुछ मेडिकल छात्रों ने CSP ऋषिकेश मीना के साथ अभद्रता कर दी. नशे में स्टूडेंड्स ने सीएसपी मीना की गाड़ी की चाबी निकाल ली, मोबाइल छीन कर नाले में फेंक दिया और उनका वाहन पंचर कर दिया. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो मेडिकल हॉस्टल में दबिश दी और चार छात्रों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शराब के नशे में धुत मेडिकल छात्रों की कार भी जब्त कर ली है. जिन हॉस्टल में दबिश दी उनमें रविशंकर हॉस्टल और सीनियर boys हॉस्टल शामिल हैं. देखिए Video