यादें 2020: कोरोना के खौफ के बीच देश के कुछ Achievements जो बन गए `उम्मीदों का वैक्सीन`
Dec 29, 2020, 11:30 AM IST
साल 2020 में सिर्फ कोरोना की बात हुई, क्योंकि कोरोना काल में नेगेटिविटी ढूंढें तो बातें खत्म नहीं होंगी. इसलिए हम इस विपरीत परिस्थिति में भी देश की अचीवमेंट्स क्या रहीं इस बारे में बात करेंगे. साल 2020 में ही भारत ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना. इसके अलावा रोहतांग में ऐतिहासिक अटल टनल बनकर तैयार हुआ. तो कई और ऐसे अचीवमेंट्स देश ने हासिल किए जिस पर हर भारतीय खुश हुआ, तो आइए जानते हैं कोरोना काल में भारत की ऐसी ही कुछ बेहतरीन उपलब्धियों के बारे में...