Kishor Kumar: पुश्तैनी घर खंडवा में आज भी किशोर दा की मौजूद है यादें, जिसे सहेजने की उठ रही मांग
Aug 04, 2023, 18:21 PM IST
बॉलीवुड के महान गायक Kishore Kumar का आज 94वां जन्मदिन है. उन्होंने गायकी के साथ अभिनय और निर्देशन में भी अपनी छाप छोड़ी. आज किशोर दा को उनका हर प्रशंसक याद कर रहा है. Madhya Pradesh सरकार भी आज के दिन को गौरव दिवस के रूप में मना रही है.