Mendhak Ka Video: गिरगिट की तरह रंग बदलता है ये मेंढक, महाकाल के नगरी से आया वीडियो; आंखों को नहीं होगा भरोसा

श्यामदत्त चतुर्वेदी Mon, 26 Jun 2023-2:55 pm,

Mendhak Ka Video: मॉनसून की दस्तक देते ही जलीय जीव नजर आने लगे हैं. आप जानकर हैरान होंगे की मेंढ़क भी रंग बदलने वाला (Frog Changing Colour) होता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है उज्जैन के नागदा से. जहां एक गड्ढे में पीले मेंढ़क नजर आ रहे हैं. अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडियो पर गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले मेंढक (Girgit Ki Tarah Rang Badalne Wala Mendhak) का वीडियो जमकर शेयर हो रहा है और यूजर्स मजेदार कमेंट भी दे रहे हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link