Khandwa News: भरे बाजार में क्यों बरपाया हंगामा, देखें वीडियो
Khandwa News: खंडवा में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति ने बीच बाजार हंगामा मचा दिया. यह व्यक्ति एक निर्माण अधीन भवन पर चढ़ गया और वहां से आने जाने वाले लोगों पर पत्थर फेंकने लगा. लगभग आधा घंटा यही नाटक चला रहा. घटना खंडवा के मुंबई बाजार क्षेत्र की है. इस व्यक्ति के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ. यह व्यक्ति कौन है इसकी पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन, मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. जैसे तैसे पुलिस और कुछ लोगों ने इसे पकड़ा उनके साथ भी उसने मारपीट की, एक दो लोगों को हल्की छोटे ही आई हैं.