मेरे देवर का ब्याह लादो हेवी घाघरा गाने पर, खुले बालों में लड़की ने किया डांस, Viral Video
Jun 25, 2022, 22:11 PM IST
सोशल मीडिया (Social Media) पर हर रोज कई लोग अपने डांस के वीडियोज शेयर करते रहते हैं. ऐसे में कुछ का डांस वायरल हो जाता है और लोगों के बीच फेमस (Famous) होने लगता है. इस वीडियो में दिख रही लड़की के डांस ने काफी लोगों को इसका दीवाना बना दिया है. इस लड़की ने गुलाबी रंग का सूट पहना हुआ है और बाल भी खोले हुए हैं. देखिए Video