Merry Christmas video: उज्जैन में कुछ इस तरह मनाया गया क्रिसमस, रात 2 बजे तक चर्च में लगी रही भीड़
उज्जैन: रात 12 बजे ईसा मसीह का जन्मोत्सव उज्जैन के कैथोलिक चर्च में भी मनाया गया. रात 11:30 बजे से प्रार्थना शुरू हुई जो रात 12 बजे जन्मोत्सव के साथ 2 बजे तक जारी रही. केक काट खुशियां मनाई गई बड़ी संख्या में समाज जन पहुंचे. क्रिसमस पर्व को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया. कैथोलिक चर्च सहित शहर के अन्य सभी चर्च को लेकर फादर ने जानकारी देते हुए बताया कि चर्च में पर्व के एक दिन पहले जुलूस निकाला गया था अब सुबह से शाम तक पर्व के दिन प्रार्थना और सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे. प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के साथ समाज को प्रेम, शांति, भाईचारे का संदेश दिया गया है. देखिए Video