मिक्का सिंह ने शेयर किया सिद्धु मूसेवाला के साथ का चौंका देने वाला वीडियो
May 30, 2022, 12:50 PM IST
जैसा कि हम सभी हाल ही में हुई सिद्धु मूसेवाला की मौत की ख़बर से हम सब वाकिफ हैं. इस पर सिद्धु के फैंस, दोस्त और सेलिब्रिटीज ने अपने अपने दुख शेयर करे हैं. ऐसे में मशहूर सिंगर मिक्का सिंह ने भी सिद्धु के साथ अपना वीडियो शेयर कर अपना दर्द जताया. आप भी देखिए इस विडियो को....