Bhagoriya Mela: भगोरिया मेले का लुत्फ लेने पहुंचे मंत्री और विधायक, ढोल-मांदल की थाप पर जमकर थिरके
Bhagoriya Mela 2024। झाबुआ/अलीराजपुर: मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाके अलीराजपुर-झाबुआ में भगोरिया पर्व की शुरुआत हो गई है. इस मेले का लुत्फ उठाने के लिए राज्य के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान और विधायक विक्रांत भूरिया भी पहुंचे. वन एवं पर्यावरण मंत्री नगर सिंह चौहान भगोरिया हाट में शामिल होने के लिए अलिराजपुर पहुंचे. यहां उन्होंने गले में ढोलक बांधकर जमकर ढोल बजाई और मांदल की थाप पर जमकर थिरके. इस दौरान उनकी पत्नी अनीता नगर सिंह चौहान ने थाली बजाई और मेले का आनंद लिया. वहीं, झाबुआ विधायक कुंदनपुर भगोरिया हाट में पहुंचे. उन्होंने ढोल बजाई और मांदल की थाप पर कुर्राटिया मारी. देखें वीडियो-