Energy Minister Video: फिर अलग अंदाज में दिखे ऊर्जा मंत्री, महिलाओं के साथ मंदिर में बजाया झीका
Aug 06, 2023, 22:35 PM IST
Energy Minister Video: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आजकल काफी चर्चा में बने हुए हैं. एक बार फिर वो ग्वालियर के आरा मील स्थित माता मंदिर में झीका बजाते हुए नजर आए. बता दें कि वो हाल में ही एक दुकान पर गाड़ी बनाते हुए नजर आए थे.