Pradyuman Singh Tomar Video: मंत्री ने किया कबड्डी-कबड्डी-कबड्डी, पार्षदों की टीम बना ऐसे बने विजेता
Pradyuman Singh Tomar Video: शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का एक बार फिर अलग अंदाज देखने को मिला है. इस बार वो विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे और पार्षदों के साथ मिलकर अपनी टीम बनाई और उसे जीत भी दिलाई. बता दें होमगार्ड ग्राउंड पर कबड्डी प्रतियोगिता का क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने शुभारंभ किया. कबड्डी प्रतियोगिता महिला एवं पुरूष वर्ग में आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में 15 टीमों ने भाग लिया है. कबड्डी प्रतियोतिगता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले महिला-पुरूष दोनों वर्गों को इनाम दिए जाएंगे.