खंडवा में मंत्री विजय शाह ने दिखाई संवेदनशीलता, तड़पते बुजुर्ग को समय पर दिलाया इलाज
Jul 29, 2022, 19:54 PM IST
खंडवा में एक सड़क हादसे में घायल आदिवासी कोटवार को क्षेत्र के विधायक और वन मंत्री विजय शाह ने समय पर उपचार की व्यवस्था करवाते हुए अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया. सड़क हादसे में आदिवासी कोटवार के सीने में चोट लगी जिससे उसका सीना फट गया और धड़कता हुआ दिल साफ दिखाई दे रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर विजय शाह ने तत्काल पहले खंडवा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया उसके बाद इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा कर पूरी व्यवस्था उपलब्ध करवाई.