VIDEO: जिन हाथों में होनी थी किताब उन हाथों में है डंडा, परिवार के लिए मासूम रस्सी पर कर रही करतब
Harda News: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक सात साल की मासूम छोटी सी उम्र में परिवार की बड़ी जिम्मेदारी निभा रही है. बच्ची जिले के महाराणा प्रताप चौक रस्सी पर करतब करती है और उससे होने वाली कमाई से अपना और अपने परिवार का पेट भरती है. परिवार छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. जिस उम्र में बच्ची हाथों में कॉपी और किताब होनी चाहिए, उस उम्र उसके हाथों में बड़ा सा डंडा और ऐसे करतब को लेकर जब उसे परिवार से बात की तो परिजनों ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. गरीब परिवार रोजगार और आथिर्क कर्ज से परेशान. ऐसे में आपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए मासूम रस्सी पर ऐसे करतब करने को मजबूर है.