बाल सुधार गृह से भागे 5 अपचारी बालक, CCTV में हुए कैद
Aug 28, 2022, 19:15 PM IST
Minor juvenile center: समान थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह से आज 5 अपचारी बालक भागने में कामयाब हो गए. सभी अपचारी बालक विभिन्न धाराओं के तहत गंभीर अपराध के अलग-अलग मामलो में सुधार गृह में रखे गए थे. बताया जा रहा है कि बाल गृह से भागे सभी अपचारी बालकों में से एक बालक की उम्र तकरीबन 18 वर्ष की हो चुकी थी. जिसे सिवनी जिले के जेल में शिफ्ट किया जाना था. लेकिन इससे पहले अपचारी बालक को सिवनी जेल में शिफ्ट किया जाता, उसने अपने अन्य चार अपचारी बालकों के साथ मिलकर बाल सुधार गृह की किचन की खिड़की तोड़ भाग निकला. देखिये वीडियो.