जंगल में हुआ चमत्कार! सागौन के पेड़ से निकला तिरंगा, जवानों ने दी सलामी
Aug 15, 2022, 22:22 PM IST
सत्येन्द्र परमार/निवाड़ी: ओरछा के जंगलों से अचंभवित करने वाली एक तस्वीर सामने आई है, जहां एक सागौन के पेड़ पर 3 समान्तर पत्ते तिरंगे के रंग में निकले हैं. वन विभाग के वन रक्षक अरुण यादव ने एसडीओपी पृथ्वीपुर को इस बारे में सूचित किया, जिसके बाद पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल, पुलिस को साथ लेकर चंद्रपुरा के जंगल पहुंचे. उन्होंने पौधे के नीचे गाय के गोबर से लिपाई करवाकर चौक पूरन कर पूजा करवाई तथा पौधे के इर्दगिर्द सफाई कर पौधे के रंगों को चटक किया. चंद्रपुरा गांव के सैकड़ों आदिवासी तथा ग्रामीण उपस्थित हुए. इसके बाद वन विभाग ने तिरंगा पौध को सलामी दी तथा सभी ने राष्ट्रगान व झंडा गीत का गायन कर वंदे मातरम के नारे लगाए.