किस्मत मेहरबान तो गधा पहलवान! देखिए गजब वायरल वीडियो
Dec 10, 2022, 20:11 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आयी है. वीडियो एक एक्सीडेंट की है. दरअसल एक कार सवार तेज रफ्तार के चलते अपना नियंत्रण खो बैठता है. कार मुड़कर बराबर में मौजूद अंडरपास में गिरने वाली होती है कि तभी एक बस आ जाती है और कार बस की छत से टकराकर अंडपास की दूसरी रोड पर गिरने ही वाली होती है कि तभी किस्मत से वहां भी एक बस आ जाती है और एक बार फिर कार बस की छत से टकराकर सही सलामत फिर से रोड पर आ जाती है. अगर कुछ सेकेंड की भी देरी हुई होती तो कार और कार सवार का बचना मुश्किल था. चमत्कार का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.