देखते ही देखते मंत्रों से प्रज्वलित हुई अग्नि, लोगों ने बजाई तालियां
Dec 03, 2022, 17:00 PM IST
Miracle video: आपने लोगों को माचिस से, लाइटर से आग जलाते तो देखा होगा लेकिन क्या कभी मंत्रो से आग प्रज्वलित होते देखी है. नहीं देखी तो ये वीडियो आपके लिए है वायरल वीडियो में एक पंडित जी मंत्रों से अग्नि प्रज्वलित करते नज़र आ रहे हैं. देखिये वीडियो.