Misbehave With Snake: सांप के बच्चों से शैतानी कर रहा था शख्स, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा
May 19, 2023, 09:54 AM IST
Misbehave With Snake: सोशल मीडिया पर सांप और इंसान का एक वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि एक शख्स सांप के बच्चों के साथ शैतानी कर रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बारी-बारी से सभी सांप उसे डसने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो कामयाब नहीं होते. वीडियो इंस्टाग्राम पर स्नैक वर्ल्ड नाम के चैनल से शेयर किया गया है. हालांकि ये बताया गया कि सांप जहरीले नहीं और पालतू हैं.