बदमाश बंदर ने परिवार को किया परेशान, तौकीर अहमद गाड़ी पर बैठाकर उसे ले गए पुलिस स्टेशन, देखिए Video
Dec 19, 2022, 11:55 AM IST
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में मुशीर अहमद के घर एक बदमाश बंदर घुस आया. वानर राज की हरकतों से पूरे परिवार परेशान हो गया और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के आने से पहले ही बंदर वहां से चला गया लेकिन फिर दोबारा उसने घर में प्रवेश किया और घरवालों को परेशान करने लगा. बाद में घर के ही एक सदस्य तौकीर अहमद ने उससे दोस्ती कर ली और अपने साथ ले जाकर थाने में पेशकर दिया. वहां से थाना प्रभारी राजपाल राठौर की मदद से बंदर को वन विभाग के दफ्तर में छोड़ा गया. देखिए Video