अस्पताल में बदमाशों का हमला! CCTV VIDEO आया सामने
Oct 30, 2022, 22:17 PM IST
ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े और फेमस अस्पताल जयारोग्य हॉस्पिटल (Jayarogya Hospital) के वाहन स्टैंड विवाद का मामला सामने आया है. बताया जै रहा है शनिवार रोत को बदमाशों ने यहां हंगामा मचाया. उन्होंने बूथ पर तोड़फोड़ करते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट ऐऔर लूट भी की. बताया जा रहा है कि दोपहर में स्टैंड पर पार्किंग को लेकर किसी आकाश नाम के लड़के से विवाद हुआ था, जिसने रात को अपने साथियों के साथ हमला किया है.