Miss India 2023: एली अवराम और नेहा धूपिया ने मिस इंडिया 2023 पर बिखेरा अपना जलवा , Watch Video
Mar 24, 2023, 13:18 PM IST
Miss India 2023: मिस इंडिया 2023 के रेड कार्पेट पर कई Bollywood Stars ने शिरकत की. बता दें कि एली अवराम और नेहा धूपिया समेत कई कलाकरों ने अपना रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा. नेहा धूपिया ( Neha Dhupia) को रेड कार्पेट पर सिल्वर गाउन में देखा गया जिसमें वे सिल्वर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी, जबकि एली अवराम (Elli Avram ) ने ब्लैक गाउन में कहर ढाया. आप भी देखें इस वीडियो में कैसी लग रहीं थी Bollywood की Diva.