Miss International Queen: अर्द्धनारीश्वर के अवतार में नमिता ने जीता लाखों भारतीयों का दिल
Jul 19, 2022, 20:55 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो Miss International Queen ब्यूटी कॉन्टेस्ट का है. वीडियो में दिख रहा है कि ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भारतीय कंटेस्टेंट नमिता मारिमुथु अर्द्धनारीश्वर के अवतार में दिखाईं दी. विश्व मंच पर हिंदू धर्म को रिप्रजेंट करने के लिए नमिता की तारीफ हो रही है. बता दें कि अर्द्धनारीश्वर अवतार में महिलाओं और पुरुषों को समान माना गया है. बता दे कि Miss International Queen ब्यूटी कॉन्टेस्ट में ट्रांसजेंडर महिलाएं हिस्सा लेती हैं.