MP News: केपी सिंह ने मारा था थप्पड़ तो बुजुर्ग ने लिया था संकल्प! हार के बाद अब 15 साल बाद कराया मुंडन
MP News: विधानसभा में वोटों की गिनती के बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि 6 बार के अपराजेय कांग्रेस नेता केपी सिंह चुनाव कैसे हार गये? वहीं आज एक बुजुर्ग ने केपी सिंह की हार से खुश होकर अपना मुंडन करा लिया. जानकारी के मुताबिक, 15 साल पहले जब एक बुजुर्ग व्यक्ति तत्कालीन विधायक केपी सिंह के पास आवेदन लेकर पहुंचा तो विधायक ने उसका आवेदन फाड़ दिया और उसे थप्पड़ मार दिया. तभी से उस बूढ़े व्यक्ति ने संकल्प लिया था कि जब केपी सिंह हारेंगे तो मुंडन कराऊंगा.