2 साल के नव्य ने दिखाई अपनी डिबेटिंग स्किल्स, CM शिवराज ने की तारीफ, देखें Video
Jul 31, 2021, 15:40 PM IST
मंदसौर बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के दो साल के पोते नव्य प्रताप का वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, बच्चे मन के सच्चे, जैसा बड़े करते हैं वैसा ही छोटा भी सीखता है. इस Video को CM शिवराज ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. सीएम ने नव्य को जन्मजात लीडर भी बताया.