MLAs with Least Assets: सबसे कम संपत्ति वाले MP के Top 3 विधायक कौन हैं?
MLAs of MP with Least Assets: हाल ही में संपन्न हुए एमपी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कमाल का प्रदर्शन किया. जिसके बाद प्रदेश को नए विधायक मिले. अगर हम एमपी के 3 सबसे कम संपत्ति वाले विधायकों की बात करें तो इस सूची पर टॉप पर कमलेश्वर डोडियार हैं. वहीं, इसके बाद संतोष वरकड़े और कंचन तनवे का नाम है.