Cyclone Mocha Update: भारत में मोका का कितना होगा अगर, जानिए एक्सपर्ट Mahesh Palawat ने क्या दी चेतावनी
May 11, 2023, 11:55 AM IST
Cyclone Mocha Latest Update: बंगाल की खाड़ी में बना दबाव, आज यानी 10 मई को तेज होकर चक्रवात का रूप ले सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में एक बड़े तूफान का बनना शुरू हो गया है और 10 मई तक एक चक्रवात में तब्दील होने की उम्मीद है. मौसम एक्सपर्ट्स का दावा है कि तूफान 12 मई के आसपास बांग्लादेश और म्यांमार के तटों की ओर बढ़ सकता है. Skymet के Vice President Mahesh Palawat ने खास जानकारी दी. देखिए वीडियो.