Video: मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद बैतूल पहुंचे दुर्गादास उइके, इस अंदाज में हुआ स्वागत
Durgadas Uikey: बैतूल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके को इस बार मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है. वह जनजातीय कार्य राज्यमंत्री बने हैं. मंत्री बनने के बाद दुर्गादास उइके पहली बार अपने गृह क्षेत्र बैतूल पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. दुर्गादास उइके ने मुलताई पहुंचकर बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों से मुलाकात की. बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने दुर्गादास उइके की तारीफ की थी, जिसके बाद से ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने के संकेत मिल गए थे.