मोहन भागवत ने महात्मा गांधी को बताया सबसे बड़ा हिंदू देशभक्त, कहा उनका दर्शन आज भी प्रासंगिक
Jan 01, 2021, 23:50 PM IST
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को महात्मा गांधी पर लिखी एक पुस्तक का विमोचन किया. इस मौके पर उन्होंने गांधी जी को सबसे बड़ा हिंदू देशभक्त बताया. उन्होंने गांधी दर्शन को लेकर कई बातें भी कहीं. मोहन भागवत ने कहा कि गांधी जी का कहना था कि उनकी देशभक्ति उनके धर्म से निकली है. अगर हिंदू है तो वो देशभक्त होगा ही, वो राष्ट्रविरोधी नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि गांधी जी मानते थे कि अगर कोई स्वधर्म को नहीं समझता तो वो स्वराज को भी नहीं समझ सकता.