Monalisa latest dance video: Banno गाने पर मोनालिसा ने मचाया गदर, वीडियो देखकर दीवाने हुए फैंस
May 10, 2023, 20:30 PM IST
Monalisa latest Dance Video: एक्ट्रेस मोनालिसा हमेशा अपनी अदाओं के कारण चर्चित रहती हैं. आए दिन देखा जाता है उनका कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. एक बार फिर मोनालिसा ने Banno song पर डांस करके तहलका मचा दिया है. उन्होंने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. जिसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं. आप भी देंखे ये वीडियो...