Monkey Brain: इस बंदर का दिमाग है कमाल! मशीन में फंसी बॉल तो अपनाई ये नायाब तरकीब; देखें VIDEO
Jan 23, 2023, 14:00 PM IST
Monkey Brain Works Like This: बंदर के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं, एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बंदर की बुद्धिमानी दिख रही है. एक मशीन में एक बॉल फंसी रहती है जिसे निकालने के लिए बंदर गजब की तरकीब लगाता है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर monkeyvidz नाम की हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए यह फनी वीडियो...