घायल बंदर और उसके बच्चे के प्यार का यह video भावुक कर देगा!
Sep 20, 2022, 18:24 PM IST
सतना शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. दरअसल यहां एक बंदरिया अपने बच्चे के साथ तारों पर से गुजर रही थी. तभी बंदरिया को करंट लगा और वह सीधे जमीन पर आकर गिरी. बिजली के झटके और ऊंचाई से गिरने के चलते बंदरिया बेहोश हो गई. इस दौरान बंदरिया का बच्चे की प्रतिक्रिया ने लोगों को भावुक कर दिया. दरअसल बच्चा लगातार अपनी मां को उठाने की कोशिश करता रहा. बच्चा जिस तरह से अपनी मां को कभी सहला रहा और कभी उसके कान में कुछ कहने की कोशिश करता. बंदरिया और उसके बच्चे के प्यार के इस मार्मिक दृश्य ने वहां मौजूद लोगों को भावुक कर दिया. इस बीच ऑटो से आए दो लोगों ने हिम्मत करके बंदरिया को उठाया और वेटरनिरी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां बंदरिया का इलाज चल रहा है.