Monkey Video: जादू देखकर पगलाया बंदर..! सिर पकड़कर दिया लोटपोट करने वाला रिएक्शन
Monkey Crazy Video: सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो सामने आया है. वीडियो किसी चिड़ियाघर का है. इसमें ग्लास के उस पार केबिन में बंदर दिखाई दे रहा है. एक युवक बंदर को छोटा सा जादू दिखाता है. हालांकि, इसे देखकर देखकर बंदर चौंक जाता है. बंदर का यह रिएक्शन सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. इसे देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं.