Monkey Hoisted Flag : तिरंगा फहराकर भाग गया बंदर! देखते रह गए गुरू जी और बच्चे
Aug 15, 2022, 23:16 PM IST
Monkey Hoisted Flag : 15 अगस्त के दिन पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम रही. इस दौरान मन को खुश करने वाले कई वीडियो और फोटो सामने आए. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया बंदर का जिसमें वो तिरंगा फहराते नजर आ रहा है. आजादी के 75 साल पूरा होने पर ये वीडियो जमकरवायरल हो रहा है. इसमें दो बंदर एक झंडे के पास बैठे हैं. झंडा रस्सी से बंधा हुआ है, इस दौरान एक बंदर रस्सी खींचकर झंडा फहरा देता है, नीचे बच्चे और गुरू देखते रह जाते हैं. हालांकि वीडियो कब और कहां का है इसकी पुष्टी नहीं हो सकी है.