Monkey Masti: बंदर ने बड़े-बड़े डांसरों को किया फेल! मस्ती में झूमते पोल डांस का VIDEO VIRAL
Dec 21, 2022, 09:55 AM IST
Monkey Masti: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक बंदर मस्ती में पोल डांस करता नजर आ रहा है, बंदर एक लोहे की रॉड को पकड़कर ऐसे डांस कर रहा है, जैसे मानों वह पोल डांस करने में माहिर हो. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @discover.animal से शेयर किया गया है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.